मुजफ्फरपुर मे मिले और 3 कोरोना संक्रमित

मुजफ्फरपुर के तीन और मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है।। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या छह हो गई है। आज मिले तीन में से दो बंदरा प्रखंड और एक बोचहां का मरीज है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है। लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमा अधिक सक्रिय हो गया है। मेडिकल की टीम स्थिति पर नजर रख रही है। इससे पहले शनिवार को तीन कोरोना पाॅजिटिव मिले थे। ये तीनों जिले के मुसहरी क्षेत्र के थे। सभी को कोविड सेंटर में रखा गया है। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं।

आपको बताते चले की बिहार में सुबह से अबतक 42 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जबकि अभी और भी कई अपडेट्स आ सकते हैं।  राज्य में सात नए मरीज मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 653 तक पहुंच गया है।

 

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply