Home Bihar बिहार में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी

बिहार में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी

कोरोना वायरस

एयरपोर्ट को किया अलर्ट

KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर हवाई यात्रा के दौरान एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। जिन हवाई अड्डों पर विदेशों से विमानों की आवाजाही है, वहां स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम तैनात कर दी गई है। पटना व गया एयरपोर्ट पर सामान्य अलर्ट जारी किया गया है। संक्रमण के किसी भी तरह के खतरे से बचने के लिए एयरपोर्टकर्मी भी मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर विमानकर्मियों और परिसर में तैनात अन्य कर्मियों ने मास्क पहन लिया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी ऐसे यात्री की स्वास्थ्य संबधी शिकायत आने के बाद सिविल सर्जन या जिला प्रशासन कार्यालय को इसकी सूचना दी जाएगी। विशेषकर चीन से विमान यात्रा कर आ रहे यात्रियों की सेहत खराब होने की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version