Home Health मीनापुर में दूषित पेयजल से बाढ़ पीड़ितो में बीमारी का खतरा

मीनापुर में दूषित पेयजल से बाढ़ पीड़ितो में बीमारी का खतरा

पेट और चर्म रोगियों की संख्या बढ़ी

कौशलेन्द्र झा
मीनापुर के बाढ़ प्रभावित गांवो में दूषित पेयजल पीने से लोग बीमार होने लगें हैं। पेट खराब होने व चर्म रोगियों की समस्या बढ़ने लगी है। अस्पताल में गुरुवार को पेट दर्द से कराह रही मीनापुर गांव की 70 वर्षीया अनिता देवी को स्लाइन चढ़ रहा था। इससे पहले मधुबनी गांव की 30 वर्षीया माला देवी, चकजमाल की 23 वर्षीया रुकसाना खातुन और हरका की 30 वर्षीया भूलनी देवी दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी।
अस्पताल के ओपीडी से प्राप्त आंकडो पर गौर करें तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बुखार का प्रकोप तेजी से फैलने लगा है। पिछले चार रोज में बुखार से ग्रसित करीब 180 लोगो का मीनापुर अस्पताल में इलाज हुआ। दूसरी ओर सूत्र बतातें है कि सुदूर गांवो में फंसे बड़ी संख्या में बुखार पीड़ित अस्पताल तक पहुंच ही नही पा रहें हैं और गांव में ही नीम हकीम से अपना इलाज कराने को विवश है।
अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सीएम मिश्रा बतातें हैं कि दूषित पेयजल पीने से बुखार, पेट की खराबी और चर्म रोग का प्रकोप बढ़ गया है। इससे नपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सभी 50 अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर हैलोजन टैबलेट उपलब्ध करा दिया है। इसके अतिरिक्त गंदगी से निपटने के लिए लोगो को ब्लिचिंग पाउडर मुहैय्या कराई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने बाढ़ जनित बीमारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक दावएं उपलब्ध होने का दावा करते हुए बताया कि विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन से इमरजेंसी दवा के अतिरिक्त आबंटन की मांग की गई है।
बहरहाल, बूढ़ी गंडक का जलस्तर स्थिर होने से मीनापुर में बाढ़ की स्थिति पूर्ववत बनी हुई है। किंतु, पानी के नीचे उतरने के साथ ही बीमारी फैलने का खतरा अभी से मंडराने लगा है। लिहाजा, इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने का आदेश जारी कर दिया गया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

KKN Public Correspondent Initiative

Previous articleबाढ़ विस्थापितो पर कहर बन कर गिरा बारिश की बूंदे
Next articleराम रहीम दोषी करार, सीधे जाएंगे जेल
कौशलेन्द्र झा, KKN Live की संपादकीय टीम का नेतृत्व करते हैं और हिन्दुस्तान (हिन्दी दैनिक) में नियमित रूप से लेखन करते हैं। बिहार विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव अर्जित किया है। वे प्रातःकमल और ईटीवी बिहार-झारखंड सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से जुड़े रहे हैं। सामाजिक सरोकारों में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है—वे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ (भारत) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और “मानवाधिकार मीडिया रत्न” सम्मान से सम्मानित किए गए हैं। पत्रकारिता में उनकी गहरी समझ और सामाजिक अनुभव उनकी विश्लेषणात्मक लेखन शैली को विशिष्ट बनाते हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version