संजय कुमार सिंह
कुढनी प्रखंड के सोनवर्षा गांव मे डायरिया का प्रकोप बढ़ जाने से आधा दर्जन लोग बीमार हो गये है । गंभीर रूप से प्रभावित राम रेखा सिंह की पत्नी रेखा देवी (31), राम एकवाल सहनी की पुत्री रिंकी कुमारी (17) वर्षिया का इलाज स्थानीय चिकित्सक से की गई । बताया गया है कि तीन-चार दिनो मे लगभग 30-35 बोतल पानी चढ़ाया गया है । प्रभावित लोगों मे शत्रुधन सिंह के पुत्र मुकेश कुमार ( 26), भोला सिंह के पुत्र ब्रह्मदेव सिंह (37), अयोद्धी सिंह के पुत्री सविता कुमारी (15) सामिल है । स्थानीय दिलीप कुमार ठाकुर ने बताया कि डायरिया से एक सप्ताह पूर्व छितरौली के पप्पू भगत की मौत डायरिया हो चुकी है । सोनवर्षा मे डायरिया के प्रकोप से आधा दर्जन बीमार की सुचना कुढ़नी पीएचसी प्रभारी को दिया गया है परंतु उन्होने गांव मे अब तक किसी टीम को नही भेजा । पीड़ित परिवार स्थानीय स्तर पर महंगी ईलाज कराने को मजबूर है ।
बिना भवन के चल रही अस्पताल
सोनवर्षा मे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो छह बेडो का अस्पताल है पर अस्पताल के पास अपना भवन नही होने के कारण पंचायत के सामुदायिक भवन मे संचालित किया जा रहा है । जिसमे चिकित्सकों के सिवाय मरीजो के लिए किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नही है । यहाँ तक की स्वास्थ्य केंद्र मे ओआरएस व एक -दो दवा छोड़कर कोई दवा उपलब्ध नही रहती है । चिकित्सको को बैठने को सरकारी दर्जन भर कुर्सी , दो टेबल, तीन आलमीड़ा समेत इन्वर्टर व पंखा लगा है । जिसमे सप्ताह के दो दिन चिकित्सक बैठते है । बाकि दिन एएनएम के सहारे केन्द्र संचालित होता है । चिकित्सक डा0 छोटेलाल सिंह ने बताया कि सीएस के निर्देशानुसार फिलहाल एक सप्ताह से सदर थाना के दिघड़ा मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे ड्यूटी पर थे । गुरूवार को मै अपने केन्द्र पर मौजूद हूं । डायरिया की कोई शिकायत नही मिली है । वही एएनएम मीरा कुमारी ने बताया कि दो-तीन दिनों से कुछ ग्रामीणों का पेट खराब होने की सुचना मिली है।