हनीप्रीत के साथ देखना चाहता है पद्मावत
पूजा श्रीवास्तव
नई दिल्ली। सलाखो में बंद होने के बाद भी हनीप्रीत की कसक राम रहीम के दिल में आज भी जिन्दा है। सोशल मीडिया की वायरल हो रही खबरो में बताया जा रहा है कि राम रहीम अपने हनी के साथ पद्मावत देखना चाहता है और टिकट दिलाने वालों को वह एक करोड़ रुपये देने की पेशकश भी कर दी है। बतातें चलें कि इन दिनो राम रहीम पांच घंटे के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आने की कोशिश में है।
सवाल उठना लाजमी है कि सिर्फ पांच घंटे में राम रहीम क्या करनेवाला है? सूत्र बतातें हैं कि राम रहीम ने अपने वकीलों से कहा है कि वो किसी तरह कोर्ट से उसे पांच घंटे का पेरोल दिलवा दें। खबर यह भी है कि राम रहीम की इस प्लानिंग को सुनकर हनीप्रीत बेहद असहज हो गई है। इस बीच, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हनीप्रीत भी अब उन पांच घंटे के लिए बाहर आना चाहती है।