भूस्वामी के परिजनों ने विद्यालय बनाने के लिए खोला मोर्चा/ स्कूल के लिए 58 वर्ष पहले दान में दिया था 1.57 एकड़ जमीन
मीनापुर प्रखंड के दाउदछपरा गांव में हाईस्कूल बनाने के लिए 58 वर्ष पहले दान दी गई जमीन पर अवैध कब्जे का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। भूदाता के पौत्र व अधिवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को डीएम को ज्ञापन सौंप कर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने व वहां हाईस्कूल बनाने की मांग की है। नीरज इससे पहले मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर भी गुहार लगा चुके हैं।
बतातें चलें कि सहजपुर गांव के रामऔतार प्रसाद सिंह ने वर्ष 1960 में दाउदछपरा स्थित अपनी पुस्तैनी जमीन में से 1.57 एकड़ जमीन हाईस्कूल के लिए राज्यपाल के नाम से दान दी हुई है। किंतु, आज तक उक्त जमीन पर हाईस्कूल का निर्माण नहीं हो सका। अलबत्ता, इस 58 वर्षों में कई लोगों ने उक्त जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। इससे भूदाता के परिजनों में आक्रोश है।
यहां यह बताना जरूरी है कि वर्तमान में हाईस्कूल बनाने के लिए सरकार की ओर से 88 डिसमिल जमीन की उपलब्धता को अनिवार्य किया हुआ है। ऐसे में 1.57 डिसमिल जमीन, यानी 69 डिसमिल अधिक जमीन मौजूद रहने के बाद भी दाउदछपरा गांव में हाईस्कूल नहीं बनाने से लोग प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ गोलबंद होने लगे है। नीरज बतातें हैं कि यदि अधिकारी उनकी फरियाद को गंभीरता से नहीं लिया तो वे शीघ्र ही अपने दादा के नाम पर रामशरण हाईस्कूल बनाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करेंगे।
This post was published on मार्च 25, 2018 15:42
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More