बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15.29 लाख विद्यार्थियों का इंतजार आज कुछ ही देर में खत्म होने वाला है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज यानी मंगलवार को जारी करेगा। बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे मैट्रिक परीक्षा, 2020 के नतीजे की घोषणा करेगा। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के नतीजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://onlinebseb.in तथा http://biharboardonline.com पर देख सकेंगे।
आनंद किशोर ने बताया कि, रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के द्वारा की जाएगी। इस मौके पर आर.के. महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी मौजूद रहेंगे। इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7.83 लाख छात्राएं थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं।
24 मार्च को ही बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड की योजना, अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन, कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को रोक दिया गया था। इसके बाद 6 मई से फिर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया।
This post was published on मई 26, 2020 11:02
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More