मुजफ्फरपुर। नेपाल के रास्ते उत्तर बिहार में आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुफिया रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर समेत कई अन्य मंदिरो को आतंकियो के निशाने पर बताया गया है।
बहरहाल, खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी दी है। इस रिपोर्ट में गरीबनाथ मंदिर के अतिरिक्त रमना स्थित देवी मंदिर, सरैया का बासोकुंड, मुशहरी के छपरा मेघ स्थित दूधनाथ, मतलुपुर स्थित खगेश्वर नाथ, कांटी स्थित छिनमस्तिका सहित एक दर्जन प्रमुख मंदिर आतंकियों के निशाने पर बताया गया हैं। रिपोर्ट में इन सभी मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की अनुशंसा की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार आतंकी बिहार में नेपाल के रास्ते घुसने की तैयारी कर रहें हैं। इससे पहले भी खुफिया विभाग ने मंदिरों पर अटैक को लेकर अर्लट जारी किया था। तत्कालीन एसएसपी ने मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी थी। साथ ही मंदिरों की सुरक्षा के लिए सीआईसीएफ जैसी दूसरी सुरक्षा एजेंसी की तैनाती के लिए मुख्यालय को पत्र भी लिखा था।
This post was published on जून 11, 2018 10:35
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More