सुविधा हेतु लगा लिफ्ट बना मौत की वजह

पटना। इंसान की सुविधा भोगी सोच उसके मौत का सबसे बड़ा वजह बनता जा रहा है। ऐसा कुछ हुआ दीघा थाना इलाके के बांसकोठी स्थित माधुरी एन्क्लेव अपार्टमेंट में। झंझारपुर में पदस्थापित एसडीएम राजेंद्र प्रसाद की 40 वर्षीया पत्नी रानी देवी की लिफ्ट से गिर कर मौत हो गयी। दरअसल, लिफ्ट बिच में फंसा जाने के बाद महिला उसके भीतर से बाहर निकलने की कोशीश करने लगी। एकाएक उनका पैर फिसल गया और वह सीधे लिफ्ट के गड्डे में गिर गईं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।