मधेपुरा। बहसी मनचलो ने एक 16 साल की लड़की के साथ पहले गैंग रेप किया और खुद के पहचान लेने की डर से लड़की का गर्दन दबा कर, उसे मरा हुआ समझ, पोखर में फेक कर चले गये। किंतु, कहतें हैं ना कि जाके राखो साईया मार सके न कौय। यहा भी वही हुआ और लड़की जिंदा बच गई। पुलिस ने चौसा बिजय घाट के मुख्य मार्ग मे भटगामा के खलीफा टोला के पोखर के पास से बेहोश की अवस्था में युवती को बरामद करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।