भागलपुर। नगर निकाय चुनाव के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर रविवार को भागलपुर के वार्ड 46 के एक मतदान केन्द्र पर युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा कर सभी को हैरत में डाल दिया। हालांकि, तत्काल ही पुलिस ने उसको अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पटना से लेकर दिल्ली तक के खुफिया विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गये। दूसरी ओर गिरफ्तार युवक को छुड़ाने के लिए लोग हंगामा करने लगे। कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ युवक को छुड़ाने पहुंच गए। युवक के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी भीड़ जमा हो गई। इससे बूथ के बाहर करीब घंटेभर हंगामा चलता रहा।