सिवाईपट्टी पुलिस ने हंगामा करते दो नशेड़ी को दबोचा

सिवाईपट्टी पुलिस के खिलाफ युवा राजद ने की आंदोलन की घोषणा

मुजफ्फरपुर। सिवाईपट्टी पुलिस ने करचौलिया के यात्री शेड में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो नशेड़ियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इनमें राईपट्टी गांव का रामसूरत राय व सुनील राम शामिल है। दोनों के पास से 180 एमएल की तीन खाली बोतल और एक शराब भरी बोतल मिली है। पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है। सिवाईपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि जमादार बनारसी दास के नेतृत्व में गश्ती दल ने शुक्रवार शाम करचौलिया यात्री शेड पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे दोनों को हिरासत में लिया था। दोनों की मीनापुर अस्पताल में जांच कराई गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। इधर, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमेश यादव ने सिवाईपट्टी पुलिस पर शराब कारोबारी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए प्रशासन को दिए आवेदन में बताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बंद नही हुआ तो युवा राजद मुजफ्फरपुर-शिवहर सड़क को जाम कर देगा।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।