नेशनल खिलाड़ियों को बिहार के दबंग दे रहे रेप करने की धमकी

धमकी पीड़िता ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

बिहार। राजधानी पटना में दबंगों ने राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ियो को खेल नही छोड़ने पर खुलेआम रेप कर देने की धमकी दे कर पुलिस को बैकफुट पर खड़ा कर दिया है। मामला पंडारक से जुड़ी दलित महिला खिलाड़ियो का है।
इन महिला खिलाड़ियों की खता बस इतनी है कि इन्होंने दबंगो के विरोध के बावजूद अपने आप को कबड्डी और कुश्ती के खेल से हटने को तैयार नही हुई। हैरानी की बाच तो यह है कि पहले केवल एक महिला खिलाड़ी को धमकी देने का मामाला अब चार खिालड़ियो तक पंहुच गया है।
पटना के पंडारक की रहनेवाली बिहार की ये नेशनल महिला खिलाड़ी खौफ के साये में जी रही है। अपने कोच धनंजय के साथ पटना के एसएसपी से फरियाद करने  पहुंची इन महिला खिलाडियो को इन दिनों अपने इलाके के दबंगों का भय सता रहा है। दरअसल राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओ में पदक जीत चुकी इन महिला खिलाड़ियो को गांव के दंबंगों ने महज इसलिये सताया क्योंकि वे नही चाहते थे कि गांव की लड़कियां खेलकूद में हिस्सा लें।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।