मीनापुर में अपहरण के चार घंटे बाद ही बच्चा बरामद

दो महिला सहित छह लोग पुलिस हिरासत में

बीस लाख रुपये की मांगी थी फिरौती

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मुजफ्फरपुर। बीस लाख रुपये के लिए अपहृत एक बच्चा को मात्र चार घंटे के भीतर बरामद करके मीनापुर पुलिस ने अपहरण के इस रैकेट का खुलाशा कर दिया है। पुलिस अपहरण के कथित आरोपित दो महिला सहित छह लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। दूसरी ओर अपहरणकर्ताओं की चंगूल से मुक्त हुआ दस वर्षीय बबलू कुमार उर्फ गोलू को उसके मां पूनम देवी के हवाले कर दिया गया है। घटना मीनापुर थाना के खेमाईपट्टी की है।
पुलिस ने गांव के ही शिवालक पंडित के घर में छापामारी करके मंगलवार की देर रात गोलू को बरामद कर लिया है। फिलहाल, पुलिस जिन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उनमें खेमाईपट्टी के ही राजकिशोर कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ बंटी, राजा कुमार, शिवालक पंडित, वीणा देवी व अंजली देवी का नाम शामिल है। बतातें चलें कि वीणा, शिवालक की पत्नी है और अंजली, राजा की भाभी है।
गोलू ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम गांव के ही अभिषेक उर्फ बंटी ने उसे अपने बाइक से मुस्तफागंज लेकर गया और दीपक होटल में मिठाई भी खिलाया। इसके बाद गोलू को उसके घर पर छोड़ कर अकेले करबला के समीप आने को कहा। शाम करीब आठ बजे में गोलू के करबला पहुंचते ही बंटी ने उसको अपने बाइक पर बैठा लिया और शिवालक पंडित के घर ले गया। वहां उसके अन्य साथी पहले से मौजूद थे।
देर रात को घर नही पहंचने पर गोलू के पिता रामप्रवेश ठाकुर ने अपने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच पता चला कि शाम में गोलू को बंटी के साथ देखा गया है। रामप्रवेश ने जब बंटी से संपर्क किया तो बंटी ने बच्चा लौटाने के बदले रामप्रवेश से बीस लाख रुपये फिरौती की मांग कर दी। रामप्रवेश ने तत्काल ही मीनापुर पुलिस को इसकी सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने बंटी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू किया तो वह पुलिस को भी बरगलाने लगा। किंतु, पुलिस के द्वारा सख्ती दिखाये जाने के बाद बंटी टूट गया और गोलू के शिवलक पंडित के घर में छिपा कर रखने की बात कबूल कर ली।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।