संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के चकभिकी गाँव के तारी विक्रेता अशोक चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र व पूर्व मुखिया प्रत्याशी राहुल चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने गुरूवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना सुबह दस से ग्यारह बजे के बीच की बताई जा रही है। शव परोस के माधोपुर सुस्ता नहर से मधौल रेलवे लाईन से पूर्व कोट विशुनपुर गिद्धा मे एक खेत से मनियारी पुलिस ने बरामद की है। स्थानीय माधोपुर सुस्ता के मुखिया अनिल कुमार ने बताया की परिजनों ने बताया की सुबह दस बजे तक राहुल को चकभिकी चौक पर ही देखा गया था ।उसके बाद राहुल अपनी अपाची बाईक के साथ कहीं निकल गया।करीब बारह बजे उसी रास्ते से यारी लेकर लौट रहे मृतक राहुल के पिता अशोक चौधरी अपनी अपाची बाईक लगी देख शक हुआ और पास ही के एक खेत मे अपने पुत्र का शव देख रोता हुआ गाँव आ पहुँचे ।मुखिया ने घटना की सूचना मनियारी थानाध्यक्ष अमित कुमार को दिया । साथ हत्यारो को पकरने की मांग किया। उसके बाद मनियारी थाना के दारोगा अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचा तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा । दारोगा श्री सिंह ने बताया कि शव देखने से लगा किसी ने कनपट्टी मे सटाकर गोली मारी हो व सर को ईंट से कुचल कर जख्मी कर दिया हो। इससे पूर्व उसे खिला पिला कर घटना को अंजाम दिया हो। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की राहुल हाल ही मे जेल से छुट कर आया है ।पूर्व मे भी कई बार जेल जा चूका है।राहुल पर मनियारी, कांटी,अहियपुर व काजी मोहमदपुर थाना मे ट्रक लूट कांड समेत अन्य मामले मे नामजद रहा है।हत्या पर आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनके साथियों ने घटना को अंजाम दिया हो ।बहरहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया की हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है परिवार के लोगों से जानकारी लि जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी ।
This post was last modified on फ़रवरी 14, 2020 3:16 अपराह्न IST 15:16
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय जापान दौरे पर पहुंचे। इसके बाद वे चीन… Read More
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने गृह विभाग (कारा) के अंतर्गत कारा एवं सुधार… Read More
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए नई और महत्वाकांक्षी… Read More
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला… Read More
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन… Read More
बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन और जाह्नवी कपूर एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं।… Read More