हैदराबाद। कुंवारी माँ ने लोकलाज के भय से अपने ही नवजात को पानी में डुबो कर मार डाला है। घटना हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल की है। युवती की उम्र 22 वर्ष है और वह तेलंगाना की खम्मम जिले की रहने वाली है।
अस्पताल में उसने कुछ समय पहले एक लैब तकनीशियन के रूप में ज्वाइन किया था। जब वह अस्पताल में नौकरी शुरू की थी तब वह छह महीने की गर्भवती थी। रात करीब 1:30 बजे कर्मचारियों को वॉशरूम में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी थी। अस्पताल के एक सीनियर मैनेजर अपने दो नर्स के साथ वॉशरूम में पहुंचे तो देखा कि युवती बच्चे को पानी से भरे बाल्टी में डुबो रही थी और युवती के शरीर से ब्लीडिंग हो रहा था।