चलती ट्रेन में छात्रा से छेड़खानी

सांकेतिक चित्र

आरोपित दो फौजी गिरफ्तार

बिहार। चलती ट्रेन में एक हाईप्रोफाइल परिवार के युवती से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में आरोपी सेना के दो जवानों को रेल पुलिस ने इटावा में गिरफ्तार कर लिया है।
घटना पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में हुई है। घटना के बाद 100 नंबर पर सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने ट्रेन के इटावा पहुंचने पर पीड़िता के साथ दो आरोपियों को उतार लिया। पीड़िता के बयान पर जीआरपी ने फौजियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

दरअसल, अप मगध एक्सप्रेस की एस-8 बोगी में मिर्जापुर से नई दिल्ली जा रही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ फौजियों ने अभद्रता व मारपीट की। ट्रेन के यहां बुधवार शाम पहुंचने पर जीआरपी ने अभद्रता करने वाले दोनों फौजियों को उतार लिया। छात्रा ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि कानपुर से इटावा के बीच में फौजियों ने छेड़छाड़ के साथ-साथ मारपीट भी की। छात्र के पिता बिहार के दरभंगा से न्यायिक क्षेत्र से रिटायर हुए है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply