पटना में धमाके की धमकी देने वाला हिरासत में

बिहार। बिहार की राजधानी पटना में धमाका करने की धमकी देने वाला युवक पुलिस के हथ्थे चढ़ गया है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बतातें चलें कि उक्त युवक ने पटना में जगह-जगह बम लगाकर दहलाने की धमकी दी थी। पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम संतोष कुमार सिंह है। पलामू निवासी संतोष वर्तमान में हजारीबाग के बाबा पथ हुरहुरू में रहता था। उसके पास से मोबाइल व सिमकार्ड मिला है। हजारीबाग कोर्ट में पेश करने के बाद उसे पटना लाया जा रहा है।

स्मरण रहें कि 26 जनवरी को पटना एसएसपी मनु महाराज के मोबाइल नंबर पर राजधानी में जगह-जगह बम लगाकर उड़ाने की धमकी दी गई थी। गांधी मैदान थाने में एसएसपी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कराया गया था। तफ्तीश के क्रम में पुलिस को पता चला कि, धमकी भरा कॉल झारखंड के नंबर से आया था। पटना पुलिस ने कॉल डिटेल व उसके नंबर के आधार पर पटना पुलिस की स्पेशल टीम झारखंड पहुंच गई। हजारीबाग के बड़ी बाजार टीओपी प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव के साथ पटना पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आरोपित संतोष को पटना लाया जा रहा है। धमकी देने के पीछे उसकी क्या मंशा थी। उसके साथ कौन-कौन लोग हैं। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो जायेगा।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply