त्रिपुरा में पत्रकारों के हत्या की जांच करेगी सीबीआई

त्रिपुरा। त्रिपुरा में दो पत्रकारों की हत्या की जांच अब सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इसकी अनुशंसा कर दी है।

बतातें चलें कि हत्या की दोनों मामले पिछले साल के हैं। स्थानीय टेलीविजन के लिए काम करने वाले शांतनु भौमिक की पिछले साल 21 सितंबर को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह पश्चिमी त्रिपुरा जिले के मंडवई इलाके में सड़क नाकाबंदी आंदोलन की रिपोर्टिंग करने गए थे। इसी प्रकार अपराधिक मामलों के पत्रकार सुदीप दत्ता की हत्या इसी जिले में पिछले साल 20 नवंबर को आर के नगर स्थित त्रिपुरा स्टेट राइफल्स, टीएसआर- 2 बटालियन के मुख्यालय में कर दी गई थी। त्रिपुरा हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुदीप दत्ता मामले की जांच रोक दी थी। राज्य पुलिस के विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने हत्या की जांच कर आरोपपत्र दायर किया था।
इस बीच मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि सीबीआई मामलों की जांच करने को तैयार हो गई है। देब ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने मामलों की जांच के लिए केंद्र को दो अलग-अलग प्रस्ताव भेजे थे ताकि प्रभावित परिवारों को इंसाफ मिल पाए।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply