पटना में बिजनेसमैन को मारी गोली

अपराधियों ने बीस लाख के गहने लूटे

बिहार। राजधानी पटना के राजेन्द्र सरोवर सरकारी बस स्टैंड के पास देर शाम बेखौफ अपराधियों ने पंजाब के व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी और नकद समेत 20 लाख के गहने लूट लिये। इस दौरान अपराधियों ने मृत व्यवसायी के जीजा को भी गोली मार कर जख्मी कर दिया। इस घटना के बाद शहर में खलबली मच गयी और दुकानदारों ने भय से अपनी दुकानें बंद कर लीं। लगभग आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधी व्यवसायी से सवा दो लाख नकद व करीब 18 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट कर फरार होने में सफल रहे।

मृतक 45 वर्षीय व्यवसायी अवतार सिंह अमृतसर के तरणतार रोड स्थित कृष्णा नगर मोहल्ले का निवासी है। जख्मी 50 वर्षीय सर्वजीत सिंह भी वहीं का रहने वाला है और मृतक का जीजा बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गये और स्थिति की जानकारी हासिल की। घटना के बारे में लोगों का कहना है कि शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी में आभूषण बेचकर दोनों व्यवसायी रिक्शा से बस स्टैंड जा रहे थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from KKN Live

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply