बिहार की राजधानी पटना के चालक की हत्या

पटना।  पटना सिटी से मैजिक गाड़ी लेकर मोतिहारी जा रहे चालक की हत्या कर शव को वैशाली के बेलसर में फेंक दिया। मृतक मनोज कुमार माली पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ मंडी मोहल्ले का रहने वाला था। चालक का दोनों हाथ गमछा से बंधा था तथा गले में फीता लगा हुआ था।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply