संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर, मनियारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 मदरसा चौक पर लगी इण्डिया वन एटीएम को अज्ञात लोगों ने शनिवार की रात गैस क्टर के सहारे उखाड़ कर पास के उर्दू मध्य विद्यालय चैनपुर वाजीद के परिसर मे ले जाकर क्षतिग्रस्त कर डाला । इस बाबत एजेंसी के अधिकारी सुदीप दाना ने रविवार की साम अज्ञात लूटेरो के विरूद्ध मनियारी थाना मे एफ आई आर कराया है। एटीएम मे मौजूद दस लाख अठाईस हजार पांच सौ रूपय लेकर लूटेरा ने भाग गया । उस दौरान लूटपाट करने आए अपराधियों ने आधे दर्जन चौक के दुकान के भी ताले काटे। एटीएम की मशीन को उखाड़ने से पूर्व लूटेरो ने मदरसा चौक स्थित मो.जैनूल की ऑटो सर्विस सेंटर के एक कमरे की ताला काट गैस कटर के लिए रखी गई गैस सिलेण्डर की चोरी कर एटीएम कक्ष पर ले आया और बारी बारी से सभी ताला काटा और एटीएम मशीन को उखाड़ लिए और पास मे चैनपुर वाजीद उर्दू मध्य विद्यालय के प्रांगण मे बांस बल्ले के सहारे एक बेंच पर लेकर आए थे। दो से तीन घंटा लूटेरो ने इतमिनान से एटीएम को हर एक पार्टस व बैटरी को अलग अलग कर दिया। और पास ही मे झाड़ी व उसी परिसर मे फेंक कर चल दिया । उस दौरान लूटेरो ने विद्यालय के एक कमरे की ताला भी तोड़ डाला। घटना के समर एटीएम के बगल मे टायर पंचर दुकानदार को लूटेरो ने सोए अवस्था मे बिछावन मे लपेट कर विद्यालय के एक कमरे मे बंद कर दिया। सुबह कराहने की आवाज पर लोगो ने दरवाजा खोला थो मामला का पता चला। जब लोग बगल के अपनी दुकान खोलने पहुँचे तो एटीएम की ताला खुली देख भीड़ लग गई और धीरे धीरे मशीन के पार्ट पूर्जे इधर उधर फेंके हालत मे देखा। इधर मनियारी थानाध्यक्ष अमित कुमार सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। एटीएम एजेंसी के अधिकारियों से थानाध्यक्ष ने मोबाइल पर सम्पर्क किया तो छुट्टी मे रहने का बहाने बना कर टाल मटोल करते रहे। रविवार की संध्या मे एजेंसी के कर्मचारी मौके पर पहुँच कर मामला दर्ज कराया ।एजेंसी के अधीकारी पहुंचे। देखा की इतने समय बाद भी भी एटीएम मशीन के पार्ट्स विखरे पड़े है।स्थानीय लोगों ने बताया की साम चार बजे के बाद एटीएम से पैसे नही निकल रही थी। इधर एटीएम कक्ष मे लगी सीसीटिवी कैमरा लूटरो ने अपने साथ ले गया ।किन्तु हाड डिस्क नही खोल पाया। पुलिस एजेंसी के कर्मचारी के आने के इन्तजार मे कुछ आगे की कार्रवाई नहीं कर सकी है। इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की एजेंसी संचालक की लापरवाही से घटना घटी है एटीएम की एजेंसी ने अपनी ओर से कोई सुरक्षा नही की है ।घटना की सूचना देने के बावजूद नहीं आना यह लापरवाही है। गाँव मे घटना से एजेंसी के प्रति आक्रोश देखी जा रही है।
This post was published on %s = human-readable time difference 12:15
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More
सम्राट अशोक की कलिंग विजय के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। एक… Read More
KKN लाइव के इस विशेष सेगमेंट में, कौशलेन्द्र झा मौर्यवंश के दूसरे शासक बिन्दुसार की… Read More