कटिहार। बिहार के कटिहार में एडीएम पर अप्राकृतिक यौनाचार का घृणित आरोप लगा है। यह आरोप उन्हीं के कार्यालय में तैनात लिपिक ने लगाया है। आरोप के आलोक में जब पुलिस एडीएम को गिरफ्तार करने पहुंची तो एडीएम जफर रकीब ने पुलिस को चकमा देकर सरकारी आवास से फरार हो गये।
दरअसल, एडीएम की पत्नी ने पुलिस को बताया कि एडीएम साहब नमाज पढ़ने गये है। लिहाजा, पुलिस इंतजार करती रही और एडीएम घर के पिछले दरवाजे से भाग निकले। घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने कहा कि 25 मई को बारसोई के तत्कालीन अंचल कार्यालय के लिपिक के लिखित आवेदन पर एडीएम के खिलाफ अप्राकृतिक यौनाचार का केस दर्ज किया गया था। जांच व सुपरविजन में एडीएम के खिलाफ सभी आरोप सही पाये गये हैं। जांच रिपोर्ट मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ को गिरफ्तारी का आदेश दिया।