काबुल धमाका में पत्रकार सहित 29 की मौत

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए दो अलग अलग धमाके में सात मीडियाकर्मी सहित 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग जख्मी बताये जा रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो एएफपी का एक फोटोग्राफर भी इस धमाके में मारा गया है। खबरों के मुताबिक काबुल के शशदारक क्षेत्र में दूसरा धमाका उस वक्त हुआ जब लोग पहले हुए धमाके के पीड़ितों की मदद कर रहे थे। धमाके में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने इस धमाके में 29 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।
सभी घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। फिलहाल ब्‍लास्‍ट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
स्मरण रहें कि 14 अप्रैल 2018 से अब तक अफगानिस्तान में कुल 6 हमले हो चुके हैं। एक हफ्ते पहले ही काबुल में हुए बम धमाके में 60 लोगों की मौत हो गयी थी और 129 लोग घायल हुए थे। इस हमले के तुरंत बाद पुल ए खुमरी शहर में भी धमाका हुआ था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी थी और 6 लोग घायल हो गए थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply