बारी की प्रतीक्षा में
KKN न्यूज ब्यूरो। “…तू मिठाई नहीं खिला सकता है… त, पांच गो पुरिया खरीद दो…।” मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर में वार्ड सदस्य के लिए नामांकन करने आये एक उम्मीदवार के समर्थक नेताजी के पीछे पड़ गया था। समर्थक दलील दे रहा था कि- “एक घंटा से तुम्हारे साथ घूम रहें हैं… तुमको नेता बना कर गांव से ब्लॉक तक लाये और खरच करने का समय आया तो कहता है गरीब हैं…।”
बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप कई दिलचस्प नजारा देखने को मिला। एक उम्मीदवार रिक्सा चलाते हुए नामांकन करने पहुंच गया। उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पूछने पर कहने लगा- “गरीब ही गरीब का दर्द ठीक से समझ सकता है…।” वोटर लिस्ट में पिता का नाम गलत होने की वजह से नामांकन नहीं करने वाले एक उम्मीदवार बाहर निकल कर वकील को खोज रहे थे। पूछने पर कहने लगे- “कोरोना की वजह से नौकरी छूट गई… सोचा की वार्ड का चुनाव लड़ जाते है… जीत गए, तो घर परिवार चलाना आसान हो जायेगा…।”
स्टेट हाईवे पर रेंग रही थी गाड़ी
रिमझिम बारिश के बीच पहले रोज नामांकन के लिए उमड़ी भीड़ ने बाजार की रौनक बढ़ा दी। चाय, नास्ता और मिठाई की दुकान पर पैर रखने का जगह नहीं था। फूल, माला और अबीर की जम कर बिक्री हुई। दुकानदार काफी खुश थे। अलबत्ता, लम्बी जाम की वजह से शिवहर स्टेटहाईवे पर सफर करने वाले खासे परेसान दिखे। थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गुरुवार से छोटे वाहनो को दूसरे रास्ते से नकालने का प्रयास किया जायेगा।
पहले रोज रिकार्ड दावेदारी
सातवें चरण के लिए नामांकन के प्रथम रोज बुधवार को रिमझिम बारिश के बीच मीनापुर में उम्मीदवार और उसने समर्थको की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच पहले रोज ही विभिन्न पदो के लिए 726 उम्मीदवारो ने अपनी दावोदारी ठोक दी है। बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी भुवनेश मिश्र ने बताया कि मुखिया के लिए 49, सरपंच के लिए 42 और पंसस के लिए 77 लोगो ने उम्मीदवारी पेश कर दी है। इसी प्रकार वार्ड सदस्य के लिए 406 और पंच के लिए 152 लोगो ने उम्मीदवारी पेश की है।
This post was published on अक्टूबर 21, 2021 09:03
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के राजगीर पुलिस अकादमी में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूरा… Read More
संविधान सभा में दिए अपने आखिरी भाषण में बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर ने कई… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ष का पहला महीना जनवरी शुरू… Read More
गुलाम भारत की महत्वपूर्ण कहानी संक्षेप में...। ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से लेकर भारत… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। कुछ साल पहले की बात है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो… Read More
कुढनी विधानसभा, मुजफ्फरपुर जिला में आता है। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर यह इलाका बिहार… Read More