तस्वीरें वयां करती हैं मतदान की हकीकत

KKN न्यूज ब्यूरो। मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर व कांटी में सातवें चरण के लिए 15 नवम्बर को चुनाव संपन्न हो गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा। जिले में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई। नक्सल प्रभावित मीनापुर में 67 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि कांटी में 60.49 प्रतिशत वोट पड़े। इसमें महिला मतदाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मीनापुर में करीब 52 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयाग किया। जबकि, 48 प्रतिशत पुरुष मतदाओं ने वोट डाले। यहां 26 पंचायतों के 378 मतदान केन्द्रों पर 1,41,255 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया है। इसमें 73,468 महिला और 67,787 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

टेंगरारी
बालू जिरात
बनघारा
गंगटी
हरका कल्याण
तुर्की
नंदना
डुमरबाना
सोढ़ना माधोपुर
मझौलिया

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply