Home Bihar Muzaffarpur केंद्र की नाकामी छिपाने के लिए गुमराह कर रहें हैं मोदी

केंद्र की नाकामी छिपाने के लिए गुमराह कर रहें हैं मोदी

भाजपा का रिजेक्ट मंडली लालू फोबिया से ग्रसित

सुशील मोदी पर मीनापुर विधायक का पलटवार

पूर्व डिप्टी सीएम से पूछा-गोद लेने वाले गांवो मे कोई काम नही हुआ
संतोष कुमार गुप्ता

​मीनापुर। भाजपा का रिजेक्ट मंडली लालू फोबिया से ग्रसित हो गया है। पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी केंद्र सरकार की नाकामी छिपाने के लिए आमलोगो को दिग्भ्रमित कर रहे है।मोदी को बताना चाहिए की उनके सरकार के तीन साल हो गये है। किंतु जिस जिस गांव को गोद लिया गया था वहां विकास के क्या काम हुए। सासद आदर्श योजना से कितना खर्च हुए। विधायक मुन्ना यादव मंगलवार को गंजबाजार पर सम्वाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मीनापुर के घोसौत गांव को गोद लिया गया था। किंतु विकास की बात तो दूर कोई आज तक हालचाल भी पूछने नही आया। मोदी कहते है कि किसानो के आमदनी दोगूनी होगी। किंतु भाजपा के घोषणा पत्र मे था कि किसानो के लागत का डेढ गुणा लाभ मिलेगा। लेकिन आज तक नही मिला। बिहार को कभी यूपी नही बनने दिया जायेगा। यूपी आज जल रहा है।महिलाऐ और लड़किया घर से बाहर नही निकल रही है। लालू पर बेनामी सम्पति का आरोप लगाकर मोदी जनता को मुद्दो से भटका रहे है। जनता के खाते मे फिर से पैसा भेजने की बात कह कर वो खुद का भी मजाक उड़ा रहे है। अच्छे दिनो की बात कह कर नोटबंदी कर दिया। कितने गरीब कतार मे ही मर गये। गरीबो के खाते मे कालाधन का पैसा पहुंचा क्या। योजनाओ मे केंद्र सरकार बिहार की हकमारी कर रही है।भाजपा झूठ मुठ का स्वच्छता अभियान चला रही है। अगर इतना ही है तो एसकेएमसीएच को चकाचक कर के दिखाये। उन्होने सुशील मोदी को सलाह दी कि फुहरपन छोड़ कर विकास की बाते करे। मौके पर जिला पार्षद रघुनाथ राय,सच्चिदानंद कुशवाहा,विक्रांत यादव,जयनंदन राय आदि उपस्थित थे।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version