मीनापुर को शिवहर में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध जारी

– राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि सड़क से संसद तक होगी घमासान
– मीनापुर विधायक ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बनेगा संयुक्त मोर्चा
–  जदयू के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मांगा समय
– जदयू ने आयुक्त के सचिव से मिल कर दर्ज कराया अपना विरोध
– भाजपा का प्रतिनिधि मंडल आज मिलेगा आयुक्त से

मुजफ्फरपुर। शिवहर जिले में मीनापुर विधान सभा क्षेत्र को शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध मीनापुर में जारी है। जदयू के जिलाध्यक्ष ने विरोध दर्ज कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए समय मांगा है। दूसरी ओर मीनापुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू ने प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव से मिल कर अपना विरोध दर्ज करा दिया है। वहीं भाजपा नेता अजय कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को आयुक्त से मिलने का निर्णय लिया है।
इससे पहले मीनापुर को शिवहर जिले में जोड़े जाने का सत्तारूढ़ राजद ने भी पुरजोर बिरोध किया है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयारी रहने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सड़क से संसद तक आंदोलन किया जाएगा। वही, मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि मीनापुर विधान सभा क्षेत्र को किसी भी हाल में शिवहर जिले में जाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को सर्व दलीय बैठक बुलाई है। संयुक्त मोर्चा का निर्माण होगा और मिलकर जोरदार आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
इस मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश है। पंचायत समिति की अगली बैठक में सदन की ओर से मीनापुर को मुजफ्फरपुर में ही रहने देने के लिए सर्व सम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत कर सरकार को भेजने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, शिवहर के डीएम ने जिला विस्तार योजना के तहत मीनापुर को शिवहर में शामिल करने का एक प्रस्ताव बिहार सरकार को भेजा है। इसी प्रस्ताव के विरोध में पुरा मीनापुर उबलने लगा है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.