समाज को अधिकार दिलाना ही एकमात्र उद्देश्य: मुकेश

अब निषाद का बेटा बनेगा मुख्यमंत्री

राजकुमार सहनी
दरभंगा। हरियठ गांव में निषाद समाज के विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सन ऑफ़ मल्लाह श्री मुकेश सहनी ने निषादवंशियों से अपने हक़ और अधिकार के लिए एक साथ आने की अपील की है। श्री सहनी ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य निषाद समाज को हर क्षेत्र में ऊंचाई की बुलंदियों पर पहुंचाना है।
वर्षों से सभी सरकार निषाद समाज के साथ धोखाधड़ी करती आई है। अल्पावधि में ही निषाद क्रांति के प्रभाव से सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में निषादों को जगह मिलने लगी है। निषाद समाज के लोगों की पूछ बढ़ी है। हालांकि, अभी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समाज को और संघर्ष करना होगा। मुझे आपलोगों का प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब निषाद का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा। निषाद समाज इससे कम में नहीं मानने वाले है। समाज को हर जगह अपना सम्पूर्ण हक़ और अधिकार चाहिए। इसके लिए हम लोगों को लगातार प्रयत्नशील रहकर काम करने की आवश्यकता है। निषाद समाज को आगे बढ़ने के लिए आरक्षण सबसे जरूरी मुद्दा है और हम अपने समाज को आरक्षण दिलाने के लिए लगातार प्रत्यनशील हैं। अब वो दिन दूर नहीं जब हर क्षेत्र में निषादों का परचम लहरायेगा।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply