हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
अररिया। शहर के आजाद एकेडमी के समीप एक महिला की रहस्यमयी मौत पुलिस के लिए अनबूझ पहले बनी हुई है। ठेकेदार अभिषेक चन्दन की 28 साल की पत्नी शालू की लाश सुबह उसके बेडरुम से मिली। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने शक के आधार पर पति और देवर को हिरासत में लिया है।
महिला के दो छोटे बच्चे अमन और अमित घटना की रात दादी के साथ भागलपुर गये हुए थे। अब दोनो बच्चे माँ को तलाश रहें है। अभिषेक ने सुबह करीब 4 बजे अपने एक परिचितों को फ़ोन किया था कि उनके घर में कुछ लोग घुस आए हैं। जब पड़ोस के लोग घर पहुंचे तो शालू अपने बेडरूम में मरी पड़ी थी। पुलिस को जबरन किसी के घर में घुसने के साक्ष्य नहीं मिले। तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर ये लोग रहते थे। नीचे दुकान है। इसमें कैमरा लगा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।