बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया चौकाने वाला रिजल्ट
बिहार। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा जारी इंटर के रिजल्ट में 65 फीसदी छात्रों के फेल होने की खबर है। इससे छात्रो में निराशा का माहौल है। मंगलवार को इंटर साइंस, इंटर कॉमर्स और इंटर आर्ट्स और वोकेशनल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जा सकतें हैं।
इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय के रिजल्ट में भरी गिरावट
इंटर साइंस में सिर्फ 30.11 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल हो पाए हैं। वही आर्ट्स में 37.13 फीसदी छात्र और कॉमर्स में सर्वाधिक 73.76 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में भारी गिरावट आई है। वर्ष 2016 में साइंस में 66.16 फीसदी, आर्ट्स में 55.62 फीसदी और कॉमर्स में 79.37 फीसदी छात्र सफल हुए थे।
साइंस में कुल 6,46,231 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और पास हुए 1,93,869
आर्ट्स में कुल 5,33,915 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और पास हुए 1,97,548
कॉमर्स में कुल 60,022 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और पास हुए 43,816
बिहार में इस वर्ष इंटर के मात्र 35 प्रतिशत छात्र छात्राएं ही इंटर पास हुएं हैं।