आठ सूत्री मांगो को लेकर रात दिन का धरना जारी
मीनापुर। मीनापुर प्रखंड मुख्यालय पर आठ सूत्री मांगों को लेकर आप के नेताओं ने गुरुवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आप के प्रखंड संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में 22 लोग अनशन पर बैठे है।
अनशनकारी मीनापुर के बीडीओ को बर्खास्त करने, बाढ़ राहत में मची लूटखसोट की जांच करने, सभी बाढ़ पीड़ितों को नकद मुआवजा देने, भ्रष्ट राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशने में बकाया भुगतान व गलत लोगों की पहचान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की जांच, वार्ड सचिव के चयन में पारदर्शिता बरतने व एमडीएम की जांच करने की मांग कर रहे हैं।
मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अनशन करने वालों में दीपलाल प्रसाद, मनोज कुशवाहा, रामऔतार सिंह, महेश प्रसाद कुशवाहा, रामदरश दास, लालमोहन गुप्ता, सर्वनाथ सिंह, जयराम दास, जीतेन्द्र राम, शंकर प्रसाद कुशवाहा, रामप्रवेस प्रसाद, वासुदेव भगत, अजय यादव, मिथलेश यादव, रामबली सिंह, मनोज साह, चन्देश्वर साह, राजकिशोर साह, राजेश कुमार, प्रमोद राय व रामविलाश सहनी शामिल है। अनशनकारियों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय पर जारी आमरण अनशन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।