संतोष कुमार गुप्ता
मुजफ्फरपुर: वासंतिक नवरात्रा मे यह खबर उन पिताओ के लिए बानगी है,जो की कन्या के जन्म से पहले ही हम उसे कोख मे ही मार देते है । हम उसे धरती पर आने से पहले ही भ्रूण हत्या कर देते है ।मुजफ्फरपुर जिले के मीना
पुर थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के ज्ञान राणा ने अपने बहन के जन्म की खुशी मे मां मनोकामना पूर्ण देवी को 31 हजार रूपया का भेंट चढाया है।ज्ञान राणा के पिता शम्भू राणा भटौलिया गांव के मां दुर्गा से वर्ष 2001 मे बेटी के लिए मन्नत मांगी थी.उन्होने कहा था कि अगर उन्हे पुत्री की मनोकामना पुरी होती है तो वह मां दुर्गा को चढावा चढायेगा।वर्ष 2005 मे उनके घर मे वह खुशियो का पल आ ही गया.उनकी पत्नी जानपी देवी के कोख से पुत्री की प्राप्ति हुई।उसका नाम निधि कुमारी रखा गया।अगले ही वर्ष निधि के पिता चल बसे।अब उसके लालन पालन से लेकर आगे की पुरी जिम्मेदारी भाई ज्ञान राणा पर आ गयी.निधि अब बड़ी हो गई है।वह मध्य विधालय हरका मे आठंवा वर्ग मे पढती है।भाई ज्ञान राणा को 34 राष्ट्रीय रायफल जम्मू काश्मीर मे आर्मी के पद पर बहाल हो गये है।वह अपनी पत्नी रूपा राणा के साथ अपने गांव भटौलिया पहुंच चुके है।उन्होने आते ही अपने पिता के वायदो को पुरा किया।उन्होने अपने बहन के जन्म की खुशी मे भटौलिया के मां दुर्गा के मंदिर मे 31 हजार रूपया का चढावा चढाया है।वह अपनी बहन को उच्च शिक्षा दिलाकर किसी बड़े पद पर देखना चाहते है।