एस्सेल के कारण गयी मां की जान, भाई हुआ जख्मी

​एस्सेल के छह अधिकारियो पर हुई प्राथमिकी

पानापुर ओपी के रमतोमहा मे बिजली के तार गिरने से गयी थी महिला की जान

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर।  थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी अंतर्गत रमतोमहा गांव मे बिजली के 440 वोल्ट का तार गिरने से मौत मामले मे एस्सेल के अधिकारियो पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मृतका के पुत्र विजन राम ने बिजली विभाग के छह लोगो को नामजद किया है। विजन ने बताया है कि रविवार की सुबह छह बजे मे उसकी मां श्रेष्ठमन कुवंर(55 वर्ष) दरवाजे पर घरेलू काम कर रही थी। इसी बीच जर्जर 440 वोल्ट का तार उसके शरीर पर आ गिरा. उसको बचाने पहुंचे पुत्र टींकु राय (25 वर्ष) भी बिजली के करंट के चपेट मे आ गया। श्रेष्ठमन कुंवर को कांटी पीएचसी मे भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि टींकू राम को बेहतर इलाज के लिये एसकेएमसीएच मे भर्ती कराया गया। मामले मे मृतका के पुत्र विजन राम ने पानापुर ओपी मे छह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमे एस्सेल के अधिकारी ब्रजेश सिंह,कामर्शियल हेड सोमदेव सिंह,बिजनेश हेड मो तारीक,टेक्निशियन हेड विजय अग्रवाल,रूरल हेड देवेंद्र वर्मा,रूरल टेक्निकल हेड विजय शुक्ला को नामजद किया गया है। वादी विजन राम ने बताया कि एस्सेल विभाग के लापरवाही से उसकी मां की जान गयी है। ग्रामीणो ने जर्जर तार व पोल को लेकर कई बार एस्सेल कार्यालय माड़ीपुर व कांटी पीएसएस को अवगत करा चुका है। वावजूद एस्सेल के अधिकारियो ने मामले को गंभीरता से नही लिया। अगर उसी मां की जान गयी है या भाई बुरी तरह जख्मी है इसका जिम्मेवार एस्सेल है। पानापुर ओपी प्रभारी डीएन झा ने बताया कि प्राथमिकी के लिये आवेदन मिला है। आवेदन को मीनापुर थाना को अग्रसारित कर दिया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर सह मीनापुर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।