राजनीतिक भागीदारी को लेकर सतर्क रहने की है आवश्यकता है
राज कुमार सहनी
निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज को आपस में नही लड़ना चाहिए | श्री सहनी अलीनगर प्रखंड में होने वाले मत्स्यजीवी समिति के चुनाव के संदर्भ में कहा कि निषाद समाज से कुल एक सौ छह (106) लोगों ने नॉमिनेशन दाखिल किया है.मगर मंत्री, अध्यक्ष और सदस्यों को मिलाकर कुल तेरह (13) ही पद हैं |
इस चुनाव में समय और चुनाव खर्च को देखते हुए कुल 5 से 6 करोड़ रुपया खर्च होगा परंतु जीते हुए सदस्य को पूरे 5 सालों में कुल 25-30 लाख रुपये की ही आमदनी हो पाएगी.चूंकि बड़ी संख्या में तालाब या तो सूख चुके हैं या उनपर दूसरी जाति द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है.अतः हम अपने समाज से अपील करते हैं कि आपस की लड़ाई छोड़कर आपसी समझौते से अच्छे व योग्य उम्मीदवारों को जिताएं ताकि समाज की तरक्की हो सके.साथ ही कम उम्मीदवार चुनाव लड़े ताकि समाज के समय,धन और अन्य संसाधन की बचत हो सके |