Home Health ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन भी हुए कोरोना के श‍िकार, पॉज‍िटिव आई...

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन भी हुए कोरोना के श‍िकार, पॉज‍िटिव आई र‍िपोर्ट

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के श‍िकार हो गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, बोरिस जॉनसन में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे और कोरोना वायरस की उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्ववीटर पर उन्होंने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वो सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।

 

ब्रिटिश पीएम ने अपने ट्ववीटर हैंडल पर लिखा :

पिछले 24 घंटों में मुझमें हल्के लक्षण दिखे हैं और मेरी कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रहा हूं लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा। हम साथ मिलकर इस वायरस को हरा सकते हैं।

कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 20000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, 25 मार्च को क्लैरेंस हाउस की तरफ से जारी बयान में इस बात की पुष्टि की गई थी. साथ ही कहा गया कि 71 वर्षीय चार्ल्स का का कोविड-19 (COVID-19) का उपचार चल रहा है. BBC की रिपोर्ट के अनुसार, शाही पैलेस के प्रवक्ता ने कहा था कि चार्ल्स में कोरोना के शुरुआती लक्षण पाए गए हैं, हालांकि उनका स्वास्थ्य ठीक है। बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण फैल चुका है, कोरोना वायरस से ब्रिटेन में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 8 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।

Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version