संतोष कुमार गुप्ता
मोहाली: मैक्सवेल की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को चारो खाने चित कर दिया। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से दिल्ली को उसके न्यूनतम स्कोर 67 रन पर ढेर करने के बाद पंजाब ने आज यहां 73 गेंद शेष रहते हुए दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करके टी20 लीग में अपने अभियान को सकारात्मक दिशा दी। डेयरडेविल्स की टीम 17.1 आेवर में ढेर हो गयी और किंग्स इलेवन ने मार्टिन गुप्टिल (27 गेंदों पर नाबाद 50) के अर्धशतक की बदौलत केवल 7.5 आेवर में बिना किसी नुकसान के 68 रन बनाकर प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाये रखा। हाशिम अमला 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली को जीतने होंगे बाकी सभी मैच
दिल्ली को अब प्लेआफ में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी बचे सभी छह मैच जीतने होंगे। उसकी यह छठी हार है और उसके आठ मैचों में केवल चार अंक हैं। किंग्स इलेवन ने नौ मैच में चौथी जीत हासिल की और वह आठ अंक के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। संदीप पहले आेवर से ही हावी हो गये। उन्होंने 20 रन देकर चार विकेट लिये। पारी के आखिरी क्षणों में गेंद थामने वाले वरूण आरोन ने दो आेवर में तीन रन देकर दो विकेट जबकि बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 22 रन देकर दो विकेट लिये। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
बनाया तीसरा न्यूनतम स्कोर
दिल्ली के लिये शुरू से ही कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसके कप्तान जहीर खान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच में नहीं खेल पाये। इसके बाद उसकी टीम टास हार गयी और बाद में उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने अपनी गलती से विकेट गंवाये। दिल्ली के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें कोरे एंडरसन ने सर्वाधिक 18 रन बनाये। दिल्ली का इससे पहले आईपीएल में न्यूनतम स्कोर 80 रन था जो उसने 2013 में हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में बनाया था। उसका आज का स्कोर टी-20 लीग के इतिहास में तीसरा न्यूनतम स्कोर है। यह सातवां अवसर है जबकि दिल्ली की टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पायी जो आईपीएल में रिकार्ड है।
This post was published on अप्रैल 30, 2017 20:09
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More