संतोष कुमार गुप्ता
मुंबई। आइपीएल-10 के सांसे रोक देने वाले मैच मे किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे उपर पायदान पर चल रहे मुम्बई इंडियंस को रा दिया। हालांकि एक समय मुम्बई इंडियंस की सलामी जोड़ी ने आक्रामक बल्लेबाजी से मैच को अपने पक्ष मे मोड़ लिया था।किंतु मोहित शर्मा के बेहतरीन बॉलिंग ने मुम्बई इंडियंस के मंसूबे पर पानी फेर दिया। रिद्धिमान साहा की बड़ी अर्धशतकीय पारी और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा मोहित शर्मा की अंतिम चार किफायती गेंदों के बलबूते पर किंग्स इलेवन पंजाब ने आज यहां बड़े स्कोर वाले आईपीएल मैच में मुंबई इंडियन्स को सात रन से हराकर प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदे बरकरार रखी।
किंग्स इलेवन के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया। साहा ने 55 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 93 रन बनाये जिससे उनकी टीम तीन विकेट पर 230 रन बनाने में सफल रही जो आईपीएल में उसका तीसरा बड़ा स्कोर है।
साहा ने अपनी नबाद पारी के दौरान मार्टिन गुप्टिल (18 गेंदों पर 36 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 68, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ( 21 गेंदों पर 47 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 और शान मार्श (16 गेंदों पर 25 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 52 रन जोड़े। साहा ने अक्षर पटेल (नाबाद 19) के साथ चौथे विकेट के लिए भी 47 रन की अटूट साझेदारी की। इसके जवाब में लेंडल सिमन्स (32 गेंदों पर 59 रन) और पार्थिव पटेल (23 गेंदों पर 38 रन) ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई।
मुंबई ने बीच में 22 रन के अंदर चार विकेट गंवाए लेकिन इसके बाद कीरोन पोलार्ड (24 गेंदों पर नाबाद 50) और हार्दिक पंड्या (13 गेंदों पर 30 रन) ने केवल 21 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी निभाई। मुंबई की टीम हालांकि आखिर में छह विकेट पर 223 रन ही बना पाई। मुंबई ने इस तरह से आईपीएल में दूसरी पारी में सर्वाधिक स्कोर के राजस्थान रायल्स के रिकार्ड की बराबरी की। रायल्स ने 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चेन्नई में पांच विकेट पर 223 रन बनाए थे और तब उसे भी हार का सामना करना पड़ा।
बहरहाल की आज की जीत से किंग्स इलेवन के 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं। उसे प्लेआफ में पहुंचने के लिए अपने अंतिम मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को हराना होगा और अन्य मैचों के परिणाम भी अनुकूल रहने की कामना करनी होगी। प्लेआफ में पहले ही जगह बना चुके मुंबई की 13 मैचों में यह चौथी और लगातार दूसरी हार है। उसके अब भी 18 अंक हैं।
This post was published on मई 12, 2017 09:14
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More