Home Sports जब तक माही टीम में थे तो मुझे पता था कि मैं...

जब तक माही टीम में थे तो मुझे पता था कि मैं नहीं खेल पाउंगा

Wriddhiman Saha

भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धाेनी से काफी कुछ सीखने को मिला है। साहा ने ये भी स्वीकार किया है कि वह जानते थे कि जब तक एमएस धौनी टीम में होंगे तब तक उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ-साथ ये भी खुलासा उन्होंने किया है कि उन्होंने और धाेनी ने एक साथ एक टेस्ट मैच में भाग भी लिया है।

साहा साल 2014 से लगातार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, क्योंकि उसी दौरान एमएस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। धोनी के रहते वे टीम में जगह नहीं बना सके और न ही वे धौनी को कभी रिप्लेस कर सकते थे। स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमान साहा ने कहा है, “मैं एमएस को रिप्लेस नहीं कर सकता था। मुझे उस समय मौका मिला, जब धाेनी टेस्ट क्रिकेट छोड़ चुके थे।”

35 साल के रिद्धिमान साहा ने आगे कहा,

एमएस धाेनी के विकेटकीपिंग की शैली या बल्लेबाजी की शैली…पल भर में उनकी स्टंपिंग…उनसे सीखने के लिए बहुत सारी चीजें हैं। वह मुझसे 2-4 साल बड़े थे, मुझे पता था कि अगर एमएस धाेनी खेल रहे हैं तो मुझे खेलने का मौका नहीं मिलेगा, किसी को भी टीम से बाहर बैठना पसंद नहीं होता है।”


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version