Home Sports भारत ने श्रीलंका को 88 रन से हराया

भारत ने श्रीलंका को 88 रन से हराया

होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 88 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-2० मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा के 118 रन और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के शानदार 89 रन की आतिशी पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 260 रन बनाए। रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से आतिशी पारी खेली। राहुल ने 49 गेंदों में 89 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए। रोहित शर्मा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

श्रीलंकाई टीम ने अच्छी शुरुआत के बावजूद इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 17.2 ओवरों में नौ विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतर सके और नौंवा विकेट गिरने के साथ ही श्रीलंका की पारी समाप्त हो गई। मेहमान टीम के लिए कुशल परेरा ने 37 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा उपुल थरंगा ने 29 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version