Home Rajasthan शीशा तोड़ कार में घुसा घोड़ा

शीशा तोड़ कार में घुसा घोड़ा

गर्मी से बौखलाया हुआ था घोड़ा

राजस्थान। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हसनपुरा इलाके में एक घोड़ा सड़क पर कोहराम मचाता हुआ एक कार में जा घुसा। जयपुर की जबरदस्त गर्मी से बौखलाया घोड़ा कार की शीशा को तोड़ते हुए कार के एसी का मजा लेने के लिए अंदर तक चला आया। बाद में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घोड़े को कार से बाहर निकाला गया।
इस हादसे में कार चला रहे इवेंट कंपनी के मैनेजर पंकज जोशी जख्मी हो गये और घोड़े को तो चोट आई ही हैं। वन विभाग के पशु अधिकारी के अनुसार ज्यादा गर्मी की वजह से घोड़ा भागा होगा और आंख पर कपड़ा बंधे होने की वजह से घबराहट में वह कार पर कूद गया होगा। बहरहाल, घोड़े के इस हरकत से कार को भारी क्षति पहुंची है। इस घटना को जिसने भी देखा, वह सभी अचम्भे में हैं। घटना इसी वर्ष 5 जून की है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version