Home Society टेम्पो ड्राइवर की बेटी ने लाया टेन सीजीपीए

टेम्पो ड्राइवर की बेटी ने लाया टेन सीजीपीए

गुदरी के लाल की मेहनत रंग लाई, कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है शिवानी

​पैसेजर के साथ बेटी को ले जाते थे स्कूल, लाया टेन सीजीपीए

मीनापुर के  आटो चालक की बेटी ने बटोरे शतप्रतिशत अंक

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। अगर आपके अंदर लग्न व जज्बा हो तो मुश्किल लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है। कोई जरूरी नही की हम संसाधन से लैश हो। मीनापुर के मथुराडिह गांव के टेम्पो ड्राइवर की बेटी ने अपने गांव का नाम ही नही प्रखंड का नाम भी गर्व से उंचा किया है। मथुराडिह के गोरखनाथ मिश्रा की पुत्री शिवानी कुमारी ने शांति निकेतन विधालय से टेन सीजीपीए प्राप्त कर पिता की मेहनत को चार चांद लगा दिया है। शिवानी के पिता गोरखनाथ टेम्पो चलाते है। माता रीना देवी कुशल गृहणी है। पिता तुरकी से लेकर जीरोमाइल तक पैसेजर टेम्पो चलाते है। वह पैसेजर के साथ ही अपनी बेटी को लेकर शांति निकेतन पहुचाते है। उधर से वह फिर पैसेजंर के साथ ही उसको लेकर घर आते है। वह बिना ट्युशन पढे घर पर रह कर ही पढाई की। उसने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा मे 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है। उसने सुबह मे टिफिन तैयार करने वाली माता व आटो चलाने वाले पिता को सफलता का श्रेय दिया है।वह आगे चलकर कम्प्युटर इंजिनियर बनना चाहती है। पिता कहते है कि बेटी ने उनके मेहनत को सार्थक कर दिया।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version