KKN Live का एप गूगल के प्लेस्टोर पर उपलब्ध है
राजकुमार सहनी
मुजफ्फरपुर। निषाद विकास संघ कार्यलय मुज़फ़्फ़रपुर में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 8 अप्रैल को मोतिहारी में प्रधानमंत्री को चीनी के बिना चाय पिलाकर और मोटरसाईकिल रैली निकालकर बिहार में निषाद समाज की अखंड एकता से रूबरू कराया जायेगा।
श्री सहनी ने कहा कि पीएम ने चुनाव के समय मोतिहारी की जनता से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो सौ दिन के अंदर मोतिहारी में चीनी मिल चालू करवा देंगे। साथ ही उन्होंने इसी चीनी मिल की चीनी से बनी चाय पीने का वादा भी मोतिहारी की जनता से किया था। चार साल का समय बीत जाने के बाद भी चीनी मिल चालू नहीं हो सका। इसलिए मोतिहारी में चीनी बिना चाय और मोटरसाईकिल रैली के माध्यम से उन्हें उनके वादो को याद दिलाया जाएगा। कहा कि पीएम ने निषाद समाज की तरक्की को अपना फर्ज बताया था। आज वे अपना फर्ज और वादा दोनों भूल गए हैं। इसलिए निषाद विकास संघ के बैनर तले निषाद समाज आगामी 8 अप्रैल को चीनी बिना चाय और मोटरसाइकिल महारैली निकालकर अपनी ताकत का एहसास करवाकर प्रधानमंत्री महोदय को उनका वादा और फर्ज याद दिलवायेगा।
This post was published on अप्रैल 8, 2018 10:51
भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को भले खत्म कर दिया। पर, अभी भी कई राज्यों… Read More
इन दिनो भारत में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। यह बात हम सभी… Read More
हम सभी भारतवंशी अपने आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें है। यह बात हम सभी… Read More
सूचनाएं भ्रामक हो तो गुमराह होना लाजमी हो जाता है। सोशल मीडिया के इस जमाने… Read More
सूचनाएं भ्रामक हो तो गुमराह होना लाजमी हो जाता है। सोशल मीडिया के इस जमाने… Read More
अपनी खास सांस्कृतिक विरासत के लिए दुनिया में विशिष्ट पहचान रखने वाले भारत की अधिकांश… Read More