Home Politics हॉ मैने जेल में बंद शहाबुद्दीन से बात की: लालू

हॉ मैने जेल में बंद शहाबुद्दीन से बात की: लालू

बिहार। सीवान के दारोगा राय कॉलेज में रविवार को आयोजित सभा में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जम कर प्रहार किया। लालू ने राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़ी कई बातों का उल्लेख खुले मंच से किया। लालू प्रसाद ने स्वीकार किया कि सीवान मंडलकारा में बंद रहने के दौरान राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से उनकी टेलिफोन पर बातचीत हुई थी।
इस मौके पर उन्होंने 27 अगस्त को पटना में देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली में शामिल होने का लोगों को न्योता भी दिया। कहा कि सभा में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मायावती, ममता बनर्जी व अखिलेश यादव समेत तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार की पोल खोली जायेगी तो साथ में मोदी सरकार के कार्यों की समीक्षा होगी। लालू प्रसाद ने सभी को डब्ल्यू टिकट के साथ सभा में आने का निमंत्रण दिया। हालांकि लगे हाथ डब्ल्यू टिकट का मतलब समझाते हुये कहा कि इसका अर्थ हुआ विथ टिकट। सभा में शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को मीर जाफर और जयचंद बताया। सभा का संचालन सीवान राजद अध्यक्ष परमात्मा राम ने किया।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version