Home Politics केन्द्र की उलब्धियों पर लगेगा मेला : भूपाल भारती

केन्द्र की उलब्धियों पर लगेगा मेला : भूपाल भारती

महेश भगत बनबारी लाल कॉलेज में लगेगा मेला

विकाश कुमार गुप्ता
भाजपा के मड़वन मंडल प्रभारी भूपाल भारती ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन वर्षो की उपलब्धियों से आम लोगो को अवगत कराने के लिए बैरिया स्थित महेश भगत बनबारी लाल इंटर कॉलेज में मोदी फेस्ट के तहत प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार करेंगे। कहा कि प्रदर्शनी में 3 जून को यूपी के मंत्री श्वेता सिंह संबोधित करेंगी।
श्री भारती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि इसकी सफलता के लिए लोगो की बीच जायें और जन जागरण अभियान चला का लोगो को जागरूक करें। भारती ने कार्यकर्ताओं से प्रभातफेरी निकाल कर लोगो से संवाद स्थापित करने की अपील की है। बैठक को मुख्य रूप से राम नरेश ठाकुर, संजीव कुमार, टुनटुन साह, राजकुमार साह, डॉ. बीएल मेहता, रामनरेश सहनी, उदय शंकर निराला आदि ने संबोधित किया है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version