पुलवामा में आतंकी हमला
जम्मू कश्मीर। पुलवामा हमले से पूरा देश गुस्से में है, आक्रोश में है और स्तब्ध भी है। अधिकांश लोगो का स्पष्ट मानना है कि इसका बदला लेना चाहिए। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक बयान गौर करने लायक है। पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ कहां और किस समय कार्रवाई करना है, इसका फैसला करने के लिये सेना को अनुमति दे दी गयी है। सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने के लिए समय, जगह और दिन चुनने की आजादी दे दी गई है। प्रधानमंत्री के इस बयान में छिपे संकेत को समझना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश भीख का कटोरा लिये फिर रहा है, लेकिन आज उसे दुनिया आसानी से मदद नहीं कर पा रहा है। इसीलिए वह भारत में पुलवामा जैसी हैवानियत दिखाकर भारत को कमजोर करने के सपने देख रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे पड़ोसी उसके मनसूबे को 130 करोड़ देशवासी मुंह तोड़ जवाब देंगे। हमारे साथ पूरा देश खड़ा है। भारत की भावनाओं का सभी सम्मान कर रहे हैं। पूरी विश्व बिरादरी आतंक को खत्म करने के पक्ष में हैं। वीर बेटों औऱ बेटियों की यह धरती जानती है, दुश्मनों को कैसे जवाब देना है। पीएम ने कहा कि हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हमारे वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकी संगठन और उनके सरपरस्तो ने बहुत बड़ी गलती कर गए हैं और इसके गुनाहगारों को उनके किये की सजा जरूर मिलेगी।
फिलहाल, इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है। देश का एक ही स्वर है। दुनिया के कई देशो ने भारत के रुख का समर्थन किया है। गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना के बाद से पूरे देश में गुस्सा है।
This post was last modified on फ़रवरी 15, 2019 6:21 अपराह्न IST 18:21
विश्वामित्र सेना के संरक्षण में संचालित श्रीधराचार्य वेद गुरुकुलम आज सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का… Read More
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए नेताओं के साथ हुई एक खास चाय मीटिंग में विपक्ष… Read More
भारतीय सेना (Indian Army) ने 66वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल एंट्री 2025 के लिए आवेदन… Read More
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा जिया मानेक, जिन्हें साथ निभाना साथिया की पहली गोपी बहू… Read More
इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने बिहार समेत पूरे देश के यात्रियों के लिए कई बड़े… Read More
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) बहुत जल्द Bihar DElEd Admit Card 2025 जारी करने जा… Read More