Home Entertainment दंगल की धेबिया पाट से बाहुबली चित्त

दंगल की धेबिया पाट से बाहुबली चित्त

रिकार्ड 542 करोड़ रुपये की हुई कमाई

बॉलीवुड। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की दंगल ने बाहुबली 2 को पटखनी देकर रिकार्ड 542 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉलीवुड के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। चीन में दंगल 5 मई को रिलीज हुई और रिलीज के बाद से ही फिल्म चीन में जबरदस्त कमाई कर रही है। बतातें चलें कि आमिर का चीन कनेक्शन जग जाहिर है। इससे पहले भी उनकी तीन फिल्में पीके, 3 इडियट्स और धूम 3, चीन के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version