Home Crime सिवाईपट्टी पुलिस ने किया बड़ा खुलाशा

सिवाईपट्टी पुलिस ने किया बड़ा खुलाशा

टेंगरारी से बारामद अज्ञात शव की खुली गुथ्थी

चार आरोपित पुलिस गिरफ्त में, पूछताछ से हुआ खुलाशा

ऑटोरिक्सा बेलसंड के पचनौट से बरामद

मुजफ्फरपुर। सिवाईपट्टी पुलिस ने टेंगरारी से बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त करके हत्या आरोपित चार लोगो को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना अन्तर्गत हाजी कॉलनी का रहने वाला मो. मिराज है। वह ऑटोरिक्सा चलाता था। गिरफ्तार होने वालों में सिवाईपट्टी थाना के धर्मपुर निवासी चंदन झा आलोक झा उर्फ गोलू झा, घोसौत के विकास झा व मीनापुर थाना के मीनापुर पांडेय टोला निवासी कूल कुमार शामिल है। पुलिस को इनके पास से मोबाइल भी मिला है।

घटना इसी वर्ष 3 अप्रैल की है। गोलू ने ही अपने साथियों के संग मिल कर मिराज का ऑटोरिक्स किराया पर लिया और टेंगरारी लाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद ऑटोरिक्सा को बेलसंड के पचनौट निवासी उमेश राय के हाथो 25 हजार रुपये में बेच दिया। गोलू के निशानदोही पर पुलिस ने उमेश राय के यहां से ऑटोरिक्सा बरामद कर लिया है। बतातें चलें कि इस घटना का मास्टर माइंड गोलू का पिता ध्रूव झा भी ऑटो चालक है और मुजफ्फरपुर जक्शन से ऑटो चलाता है। वही, गोलू की मां मुजफ्फरपुर जक्शन पर कैंटिन में काम करती है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version