संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के चकभिकी गाँव के तारी विक्रेता अशोक चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र व पूर्व मुखिया प्रत्याशी राहुल चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने गुरूवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई । घटना सुबह दस से ग्यारह बजे के बीच की बताई जा रही है। शव परोस के माधोपुर सुस्ता नहर से मधौल रेलवे लाईन से पूर्व कोट विशुनपुर गिद्धा मे एक खेत से मनियारी पुलिस ने बरामद की है। स्थानीय माधोपुर सुस्ता के मुखिया अनिल कुमार ने बताया की परिजनों ने बताया की सुबह दस बजे तक राहुल को चकभिकी चौक पर ही देखा गया था ।उसके बाद राहुल अपनी अपाची बाईक के साथ कहीं निकल गया।करीब बारह बजे उसी रास्ते से यारी लेकर लौट रहे मृतक राहुल के पिता अशोक चौधरी अपनी अपाची बाईक लगी देख शक हुआ और पास ही के एक खेत मे अपने पुत्र का शव देख रोता हुआ गाँव आ पहुँचे ।मुखिया ने घटना की सूचना मनियारी थानाध्यक्ष अमित कुमार को दिया । साथ हत्यारो को पकरने की मांग किया। उसके बाद मनियारी थाना के दारोगा अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचा तथा शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा । दारोगा श्री सिंह ने बताया कि शव देखने से लगा किसी ने कनपट्टी मे सटाकर गोली मारी हो व सर को ईंट से कुचल कर जख्मी कर दिया हो। इससे पूर्व उसे खिला पिला कर घटना को अंजाम दिया हो। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की राहुल हाल ही मे जेल से छुट कर आया है ।पूर्व मे भी कई बार जेल जा चूका है।राहुल पर मनियारी, कांटी,अहियपुर व काजी मोहमदपुर थाना मे ट्रक लूट कांड समेत अन्य मामले मे नामजद रहा है।हत्या पर आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनके साथियों ने घटना को अंजाम दिया हो ।बहरहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया की हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है परिवार के लोगों से जानकारी लि जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी ।
This post was published on जुलाई 28, 2017 11:22
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के राजगीर पुलिस अकादमी में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूरा… Read More
संविधान सभा में दिए अपने आखिरी भाषण में बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर ने कई… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ष का पहला महीना जनवरी शुरू… Read More
गुलाम भारत की महत्वपूर्ण कहानी संक्षेप में...। ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से लेकर भारत… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। कुछ साल पहले की बात है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो… Read More
कुढनी विधानसभा, मुजफ्फरपुर जिला में आता है। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर यह इलाका बिहार… Read More