बिहार के मुजफ्फरपुर से अपराध का एक लोमहर्षक खुलाशा हुआ है। फेसबुक पर दोस्ती का झांसा देकर अपहरण करने का खुलाशा। बहरहाल, रोसड़ा के हसनपुर पुलिस ने अपहरण के महज पांच घंटे के भीतर अपहृत मुजफ्फरपुर के दो लड़कों को मुक्त करा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने अपहर्ताओं की दो कार व दो मोबाइल भी जब्त की है।
अपहर्ताओं की चंगूल से मुक्त कराए गए लड़के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के सुपना गांव के ऋषि कुमार व कुढ़नी थाना क्षेत्र के छाजन दुबियाही निवासी राहुल कुमार है। वहीं, पुलिस के हथ्थे चढ़े आरोपितों में हसनपुर के परिदह निवासी प्रदीप यादव व मुरारी यादव है। पुलिस नोएडा में रह रहे ऋषि के फेसबुक फ्रेंड मोहित से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है।
घटना, शनिवार की देर रात की है। पुलिस को डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली कि हसनपुर के परिदह गांव में मुजफ्फरपुर के दो लड़कों का अपहरण कर लिया गया है और उससे आरोपित तीन लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। रुपए नहीं देने पर आरोपितों ने जान मारने की धमकी भी दी है। सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इधर, थानाध्यक्ष संजय कुमार अपहृत ऋषि से मैसेज द्वारा संपर्क बनाए हुए थे। इस बीच ऋषि के मोबाइल का प्रयोग किए जाने की भनक अपहर्ताओं को लग गयी। इसके बाद अपहर्ताओं ने मोबाईल छीन लिया। तब तक पुलिस को उनके ठिकाने का पता लग चुका था। ऋषि ने थानाध्यक्ष को जानकारी दी थी कि उसे एक पॉल्ट्री फॉर्म में रखा गया है। उन्हें वे कार से कहीं ले जाने की प्लानिंग कर रहे थे, तभी पुलिस आ धमकी और दोनों को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया और दोनो आरोपित भी पुलिस के हथ्थे चढ़ गए।
घटना का खुलाशा होने के बाद एसडीपीओ ने मीडिया को बताया कि बरामद की गयी कार पर लगा नंबर प्लेट संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। दरअसल, नंबर प्लेट के दोनों ओर अलग-अलग नंबर अंकित है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि आरोपित इस कार का इस्तेमाल अपराध को अंजाम देने में पहले भी कर चुका होगा। फिलहाल, पुलिस कार का भौतिक सत्यापन करने में जुटी है।
This post was published on दिसम्बर 3, 2018 18:48
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई नई डिजिटल मीडिया पॉलिसी ने… Read More
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूक्रेन दौरा क्यों हुआ, और इससे भारत और दुनिया को क्या… Read More
इतिहास के पन्नों से आज हम आपको चोल राजवंश के अद्वितीय स्वर्णिम कालखंड की जानकारी… Read More
16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाना को करा लिया था आजाद KKN न्यूज ब्यूरो। वैशाली… Read More
14 अगस्त 1947 की रात, जब भारत गुलामी की जंजीरों को तोड़ आजादी की दहलीज… Read More
9 अगस्त 1942 की सुबह, जब भारत छोड़ो आंदोलन की लहर पूरे देश में फैल… Read More